एसडीओ राहुल सिंह तथा जेई राजेश कुमार ने नूरबाड़ी का कार्यभार संभाला है तब से बिजली चोरों में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि जेई राजेश कुमार तड़के सुबह ही कार्यालय आ कर साइड पर निकल जाते है। उनका साफ तौर पर कहना है
लखनऊ। आवाज़ — ए — लखनऊ — हाई लॉस फीडर में कमी लाने हेतु अपट्रान डिविज़न के अन्तर्गत आने वाले नूरबाड़ी बिजली घर के एसडीओ राहुल सिंह, जेई राजेश कुमार वा मेहनती संविदाकर्मी राशिद मिर्ज़ा , जयदीप आदि ने बिजली छापेमारी में चार लोगों को उस समय पकड़ लिया जब वो बगैर डर खौफ के दोपहर में ही चोरी की बिजली से ठंडी हवा का मज़ा ले रहे थे। पकड़े गए चारो के खिलाफ चेकिंग रिपोर्ट भर कर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जिसमे दो लोग वज़ीरबाग़ वा दो लोग गुलाब नगर से बताए जा रहें है।
बताते चले विगत दिनों में भी बिजली चेकिंग के दौरान कई लोगो के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब से एसडीओ राहुल सिंह तथा जेई राजेश कुमार ने नूरबाड़ी का कार्यभार संभाला है तब से बिजली चोरों में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि जेई राजेश कुमार तड़के सुबह ही कार्यालय आ कर साइड पर निकल जाते है। उनका साफ तौर पर कहना है कि बिजली चोरी कतई बख्शी नही जाएगी।अगर कोई भी बिजली चोरी करता पाया गया तो कार्यवाही ज़रूर होगी और जब तक वो राजस्व नही जमा कराता है
तब तक बिजली सप्लाई भी बन्द रहेगी। इतना ही नही बकाया पर भी बिजली बन्द की जा सकती है। बिजली विभाग में अधिकारियों के औचक निरीक्षण के बाद से पुराने लखनऊ नुरबाड़ी सब स्टेशन आने वाले मोहल्लों में उपभोक्तओं बकायेदारों में खलबली मची है जिसका नतीजा ये है कि राजस्व का बढ़ावा हो रहा है और सुचारू रूप से बिजली संचालित हो रही है इसी तरह सभी सब स्टेशनो को कार्य करना चाहिए