ने सोशल मीडिया पर शेयर मोटिवेशन वीडियो, लोगों से की एक-दूसरे करने की अपील,

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर हर कोई चिंतित नजर आ रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर फोटोज वीडियो के जरिए लोगों को सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

 

नई दिल्ली,  देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर हर कोई चिंतित नजर आ रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर फोटोज वीडियो के जारिए लोगों को सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैंस से एक-दूसरे की मदद करने का आग्राह कर रही हैं।

वीडियो में एक्ट्रेस बोलती नजर आ रही हैं कि ‘हमारे देश को कोरोना की दूसरी लहर ने बुरी तरह से प्रभावित किया है और मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं। जिन्होंने अपने आस-पास या परिजनों को खोया है। हमे हर रोज कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जिसमें लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल सुविधाएं और दवाइयां नहीं मिल पाती हैं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये बुरा वक्त को भी संभाला जा सकता है। हम सब साथ हैं।’ उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि ‘हम सब मिलकर इस बीमारी से लड़े और एक दिन जीतेंगे।’

वहीं उन्होंने कोविड पेसेंट के लिए काम कर रहे एनजीओं को भी आर्थिक मदद करने की मांग की और कहा कि कोई भी राशि छोटी या बड़ी नहीं होती। अपने आस-पास लोगों की मदद करें। सभी सुरक्षित रहें और सभी मास्क पहने।’ सोनाक्षी सिन्हा की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

वीडियो को अब तक (खबर लिखें जाने तक) 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो घर पर ही वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। साथ ही इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर वो ‘डब्ल्यू एफ एच’ का मतलब बता रही हैं।

अगर बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भुज: द प्राइज ऑफ इंडिया’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो अजय देवगन, संजय दत्त, नोरा फतेही और शरद केलकर के साथ अहम किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *