नेपाल सीमा से पकड़ा गया एक अफगानिस्तान का नागरिक, पांच साल से भारत के अलग-अलग हिस्सों में रह रहा था

नेपाल सीमा के करीब पकड़ा गया अफगानी नागरिक। पांच साल से देश के अलग-अलग हिस्से में रहकर कर रहा था नौकरी व व्यापार। तीन माह के टूरिस्ट वीजा पर आया था भारत। श्रावस्ती में सिरसिया थाने की पुलिस ने गुलरा परसोहना गांव के पास दबोचा।

 

श्रावस्ती,  भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस टीम ने संदिग्ध अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ एक स्थानीय व एक पंजाब निवासी युवक को भी दबोचा गया है। अफगानी युवक तीन माह के टूरिस्ट वीजा पर वर्ष 2017 में दिल्ली आया था। इसके बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में वह नौकरी व व्यापार कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को जेल भेजा है।

एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि 16 अक्टूबर की शाम को सिरसिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार, उपनिरीक्षक फिरतू यादव, आरक्षी अजय कुमार यादव व अमन यादव की टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान गुलरा परसोहना गांव के पास संदिग्ध विदेशी नागरिक के होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने बताए गए स्थान के पास घेराबंदी की। यहां एक अफगानी नागरिक समेत तीन लोगों को टीम ने दबोच लिया।

पूछताछ में इनकी पहचान इमरान सामी सफी पुत्र रहमानुद्दीन निवासी ग्राम कुनार मुहल्ला तलाशी चौक जोर धर्मशाला जलालाबाद अफगानिस्तान, रहमत अली उर्फ शकील पुत्र शौकत अली निवासी हेमपुर थाना सिरसिया व नरेंद्र पाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी लोहारिया थाना मच्छीवाड़ा जनपद लुधियाना पंजाब के रूप में हुई। अफगानी नागरिक के पास मिले पासपोर्ट के जारी होने की तारीख 24 दिसंबर 2016 व समाप्त होने की तारीख 24 दिसंबर 2021 अंकित है।

पुलिस को बताया कि वह तीन माह के टूरिस्ट वीजा पर 19 अगस्त 2017 को अफगानिस्तान से नई दिल्ली आया था। यहां तीन-चार माह चर्च में रिकार्डिंग का काम किया। इसी दौरान वीजा समाप्त हो गया तो वह गुड़गांव चला गया। यहां वेज-नानवेज होटल खोला और दो साल तक रहा। वर्ष 2020 में वह महाराष्ट्र के पुणे चला गया।

यहां फिलिस्तीनी बीबीक्यू कैफै में काम किया। इसी वर्ष वह पंजाब के जालंधर चला आया। यहां अफगान ताजमहल नाम से नानवेज होटल चला रहा था। श्रावस्ती के रहमतअली होटल में उसके साथ काम करते थे। 14 अक्टूबर को अपने मित्र नरेंद्र पाल सिंह व रहमत के साथ वह श्रावस्ती आया था।

बिना वीजा घूमने का दर्ज हुआ मुकदमा : एसपी ने बताया कि अफगानी युवक पर बिना वीजा के देश में रुकने व घूमने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ पकड़े गए दो आरोपितों को आश्रय देने का दोषी माना गया है। तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

 

अफगानी नागरिक के पकड़े जाने से फैली सनसनी : नेपाल सीमा पर अफगानी नागरिक के पकड़े जाने की सूचना फैलते ही हर ओर सनसनी फैल गई। लोगों के बीच यह मसला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। अफगानी नागरिक का कनेक्शन राष्ट्रविरोधी लोगों से तो नहीं है, यह सवाल लोगों को परेशान कर रहा है। एसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *