उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शनिवार को टीकाकरण की शुरुआत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय BJP सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने सबसे पहले टीका लगवाया। सांसद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि यह टीका उन्होंने सांसद होने के नाते नहीं, बल्कि एक डॉक्टर होने के नाते लगवाया है। उनके अनुसार उनका ग्रेटर नोएडा का अस्पताल कोविड-19 अस्पताल है, तथा उन्होंने कोरोना काल में एक डॉक्टर होने के नाते मरीजों का इलाज किया है। डॉ. शर्मा को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज आगामी 15 फरवरी को दी जाएगी।