मुंबई के डि वाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बैंगलोर की नजर पहली जीत पर होगी। वहीं पहले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई को मात देने वाली कोलकाता की टीम जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के छठे मुकाबले में अब से कुछ देर बार रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइटराइजर्स के साथ होगा। मुंबई के डि वाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बैंगलोर की नजर पहली जीत पर होगी। वहीं पहले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई को मात देने वाली कोलकाता की टीम जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी।
हेड टु हेड
कोलकाता और बैंगलोर के बीच अब तक आइपीएल में हुए मुकाबलों में बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता ने 17 और बैंगलोर ने 13 मुकाबले जीते हैं। पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता ने दो जबकि बैंगलोर ने तीन मैच जीते हैं।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शहबाज अहमद, वानिंदू हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन-
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती