पाकिस्तान : कराची में बैंक के नीचे नाले में धमाका, मरने वालों की संख्या 12 हुई, मलबे में दबे हैं कई लोग

पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ। यह धमाका शहर के पारचा चौक इलाके में हुआ। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। पुलिस और बचाए दल के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

 

कराची,एएनआइ/एपी। पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ। यह धमाका शहर के पारचा चौक इलाके में सीवेज सिस्टम में हुआ। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। कई लोगों के मलबे में दबे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और बचाए दल के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बैंक की इमारत के नीचे नाले में हुआ ब्लास्ट

पुलिस प्रवक्ता सोहेल जोखियो ने कहा कि विस्फोट कराची के बंदरगाह शहर के शेरशाह इलाके में एक बैंक की इमारत के नीचे नाले में हुआ। उन्होंने कहा कि यह धमाका नाले से गैस लीक होने की वजह से हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गैस किस कारण लीक हुआ, लेकिन विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

कई घायल लोग आइसीयू में भर्ती

ट्रामा सेंटर कराची में डां साबिर मेमन ने कहा कि 10 लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए, कम से कम तीन की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि कई घायलों को गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भेजा गया है। जोखियो ने कहा कि ब्लास्ट की वजह से पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और पास में खड़ा एक वाहन को भी काफी नुकसान पहुंचा है।शहर में कई सीवेज चैनलों को ठक दिया गया है। इनमें ज्यादातर अवैध रूप से बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *