पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने उतारे एक साथ 5 नए खिलाड़ी, सबका मिला डेब्यू का मौका,

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के पांच खिलाड़ियों के गुरुवार 8 जुलाई को वनडे डेब्यू का मौका मिला। जिन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया उनमें जैक क्राले ब्रायडन कार्से लुइस ग्रेगरी फिल साल्ट और जान सिंपसन के नाम शामिल हैं।

 

नई दिल्ली,  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक बड़ा बदलाव किया। कोरोना की मार झेल रहे इंग्लैंड को सीरीज से पहले टीम को बदलना पड़ा था जिसकी वजह से पहले वनडे में नए नवेले खिलाड़ियों की भरमार देखने को मिली। गुरुवार को कार्डिफ वनडे में इंग्लैंड ने एक साथ 5 नए खिलाड़ियों को डेब्य का मौका दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से ठीक पहले कोरोना की मार झेलने वाली इंग्लैंड को नए सिरे से टीम का चयन करना पड़ा। 6 जुलाई यानी मंगलवार को ही 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया जिसमें 9 नए खिलाड़ियों को नाम शामिल थे। बेन स्टोक्स के टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया। गुरुवार को जब पाकिस्तान के खिलाफ जब प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई तो इसमें एक दो नहीं बल्कि 5 डेब्यू करने वाले खिलाड़ी शामिल थे।

5 खिलाड़ियों का वनडे डेब्यू

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के पांच खिलाड़ियों के गुरुवार 8 जुलाई को वनडे डेब्यू का मौका मिला। जिन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया उनमें जैक क्राले, ब्रायडन कार्से, लुइस ग्रेगरी, फिल साल्ट और जान सिंपसन के नाम शामिल हैं। घरेलू मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन का इनाम इन सभी खिलाड़ियों को अपने देश की तरफ से डेब्यू के रूप में दिया गया।

मंगलवार को ही खबर आई थी कि इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी समेत कुल 7 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कप्तान इयोन मोर्गन का नाम भी इसमें शामिल था। क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टी करते हुए बयान जारी किया था। इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद भारत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *