पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक छक्का लगाकर आस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाने वाले मैथ्यू वेड के मन में था यह बड़ा डर

मैथ्यू वेड की तूफानी पारी देखने लायक थी और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इस मैच में 17 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली थी और प्लेयर आफ द मैच भी चुने गए। वेड की पारी के दम पर कंगारू टीम फाइनल में पहुंच गई।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया ने जिस तरह का खेल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में दिखाया वो अपने-आप में कमाल का था। एक वक्त पर इस मैच में पाकिस्तान की टीम कंगारू टीम पर पूरी तरह से हावी नजर आ रही थी और इस टीम की जीत मुश्किल दिख रही थी, लेकिन मैथ्यू वेड और मार्कस स्टायनिस ने अपनी बल्लेबाजी से खेल की तस्वीर ही बदल दी। वहीं मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर शाहीन अफरीदी को छक्का लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई वो बेमिसाल था। वेड की तूफानी पारी देखने लायक थी और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इस मैच में 17 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली थी और प्लेयर आफ द मैच भी चुने गए।

 

टीम की इस जीत के बाद वेड ने कहा कि मैं मैच से पहले थोड़ा नर्वस था और जानता था कि आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने का यह अंतिम मौका हो सकता था। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अच्छा करना चाहता था और वास्तव में इस मैच में जीत दर्ज करना चाहता था ताकि हमें टूर्नामेंट जीतने का मौका मिल जाये। वेड ने कहा कि फाइनल भी मेरा शायद अंतिम मैच हो सकता है। जैसा कि बीते समय में मैंने कहा है कि मैं इससे सहज हूं। आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 30 गेंद में 62 रन चाहिए थे। वेड ने शाहीन शाह अफरीदी पर 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।

यह पूछने पर कि क्या वह अफरीदी को निशाना बना रहे थे जिन्हें टी20 का बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है तो वेड ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमने उसे निशाना नहीं बनाया था। मार्कस स्टाइनिस ने शानदार पारी खेली जिससे हमने सोचना शुरू कर दिया कि अंत में इस टारगेट को हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि स्टाइनिस जिस तरह से खेला, उससे मैं अपनी इच्छानुसार खेलने के लिये सहज हो गया। हम किसी गेंदबाज को निशाना बनाने के बारे में सोच कर मैदान पर नहीं उतरते है। शाहीन अफरीदी शानदार गेंदबाज हैं और शायद मैं भाग्यशाली रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *