रहमान ने बताया कि इस संबंध में गठबंधन के सभी दलों के साथ बैठक कर ली गई है। बैठक में ईवीएम से चुनाव कराने की कोशिशों को भी धांधली माना गया है। विपक्षी गठबंधन ने ईवीएम से चुनाव कराने की योजना को सिरे से खारिज कर दिया है।
इस्लामाबाद, विपक्ष के ग्यारह राजनीतिक दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इमरान के खिलाफ अगले चरण के आंदोलन की घोषणा कर दी है। आंदोलन की शुरूआत स्वात जिले से 4 जुलाई को होगी। पीडीएम के संयोजक फजलुर रहमान ने बताया कि स्वात में 4 जुलाई को एक बड़े प्रदर्शन के बाद कराची, इस्लामाबाद व अन्य शहरों में भी प्रदर्शन किए जाएंगे।
रहमान ने बताया कि इस संबंध में गठबंधन के सभी दलों के साथ बैठक कर ली गई है। बैठक में ईवीएम से चुनाव कराने की कोशिशों को भी धांधली माना गया है। विपक्षी गठबंधन ने ईवीएम से चुनाव कराने की योजना को सिरे से खारिज कर दिया है।
पाक में पत्रकार पर हमले में आइएसआइ बैकफुट पर
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्वतंत्र पत्रकार असद अली तूर पर जानलेवा हमले के कारण विदेश में हो रही आलोचना के बाद खुफिया एजेंसी आइएसआइ बैकफुट पर आ गई है। एजेंसी ने सफाई देते हुए कहा है कि यह उसको बदनाम करने की सुनियोजित साजिश है। पत्रकार तूर ने बताया था कि हमलावरों ने कहा था कि वह आइएसआइ से हैं। पाक के पत्रकारों ने कहा है कि अब तूर की आवाज बंद करने की कोशिश की जा रही है।