पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में वकीलों ने मेडिकल छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के मुख्य आरोपित की चप्पलों और जूतों से पिटाई की। पुलिस गुरुवार को जब मुख्य आरोपित और उसके साथियों को फैसलाबाद की अदालत में पेशी के लिए ले जा रही थी
लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में वकीलों ने मेडिकल छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के मुख्य आरोपित की चप्पलों और जूतों से पिटाई की। पुलिस गुरुवार को जब मुख्य आरोपित और उसके साथियों को फैसलाबाद की अदालत में पेशी के लिए ले जा रही थी, तब उसी दौरान वकीलों ने उसे घेर लिया और पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह आरोपित को बचाया और अदालत में पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार, शेख दानिश नामक उद्योगपति ने मेडिकल की छात्रा को शादी का प्रस्ताव दिया था। इन्कार करने पर छात्रा पर क्रूर अत्याचार किया गया और उसका यौन शोषण किया गया। इस घटना का गत मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो में दिखा कि मुख्य आरोपित दानिश और उसके साथियों ने छात्रा के बाल एवं भौंह काट दी। पुलिस ने दानिश समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
लाहौर से 150 किमी दूर फैसलाबाद में 8 अगस्त को खातिजा महमूद पर हमला हुआ। पुलिस ने अपहरण मामले में पुलिस ने 15 संदिग्धों पर आरोप दर्ज किया। छात्रा डेंटिस्ट्री के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रही है। पंजाब पुलिस ने बताया, ‘पुलिस ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया इसमें दानिश और उनकी बेटी भी शामिल है। बचे संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस कोशिश में जुट गई है।’ पीड़िता अपनी बुजुर्ग मां और अपने दो भाईयों के साथ ब्रिटेन में रहती थी। उसने बताया कि क्लासमेट अन्ना के साथ उसकी बातचीत होती है। ‘अन्ना के पिता शेख दानिश ने शादी का प्रस्ताव मुझे दिया लेकिन मेरे परिवार ने इसे खारिज कर दिया। दानिश मेरे पिता की उम्र के हैं और जब यह बात मैंने अन्ना को बताई तो वह हैरान थी।’
पीड़ित छात्रा ने आगे बताया कि 8 अगस्त को जब उसके भाई वापस ब्रिटेन लौटे, दानिश अपने साथ 14 लोगों को लेकर पहुंचे और भाई पर शादी का प्रस्ताव स्वीकार करने को लेकर जोर डालने लगे। जब भाई ने प्रस्ताव को नहीं माना तो खातिजा को प्रताड़ित किया और उसके भाई को जबरन घर से बाहर फेंक दिया/