पाक विदेश मंत्री बिलावल बुट्टो ने 1971 में भारत से पाक की हार को सैन्य विफलता करार दिया है। बुट्टो ने कहा कि सरकार ने युद्ध में हर मुमकिन कोशिश की थी लेकिन सेना के कारण ही हम हारे।
कराची, एजेंसी । पाकिस्तान की सरकार अपनी सेना को कैसे बेइज्जत करती है, इसका जीता जागता उदाहरण पड़ोसी मुल्क के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का ताजा बयान है। बिलावल ने 1971 में पूर्वी पाकिस्तान की हार को एक ‘सैन्य विफलता’ करार दिया है। बिलावल ने यह टिप्पणी उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के 55वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित निश्तर पार्क रैली में की।
सैन्य विफलता के चलते सैनिक बंदी बनेपाक विदेश मंत्री ने कहा कि 1971 के युद्ध में हमारे 90,000 सैनिकों को वापस घर लेकर आने का श्रेय केवल हमारी राजनीति को जाता है। उन्होंने कहा कि ‘सैन्य विफलता’ के कारण ही ये सभी सैनिकों को युद्धबंदी बना दिया गया था। उन 90,000 सैनिकों को उनके परिवारों से मिलाने का काम उम्मीद की राजनीति, एकता और समावेश की राजनीति के कारण संभव हुआ है।
1971 के युद्ध ने बनाया था बांग्लादेशतत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा 2019 में तीन साल का विस्तार पाने के बाद 61 वर्षीय जनरल बाजवा इसी साल 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए है। 1971 में पाकिस्तान को भारत से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और इसी के चलते पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश नामक एक नया देश बना दिया गया था।