पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में कई अनुभवी खिलाड़ी जैसे कि शिखर धवन भुवनेश्वर कुमार कुलदीप यादव युजवेंद्रा चहल और हार्दिंक पांड्या शामिल हैं। ये खिलाड़ी लंबे समय से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
नई दिल्ली, टीम इंडिया की मुख्य टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है और जो टीम श्रीलंका दौरे पर गई है उसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्लेयर्स को भी मौका दिया गया है। श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के बारे में इस टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा था कि, ये भारत की बी टीम है और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को इस टीम के साथ क्रिकेट सीरीज खेलने से मना कर देना चाहिए। रणतुंगा की बात पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने अलग-अलग तरीके से अपनी बातें रखी और अब पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने रणतुंगा को करारा जवाब दिया है।
कनेरिया ने कहा कि, श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में कई अनुभवी खिलाड़ी जैसे कि शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल और हार्दिंक पांड्या शामिल हैं। ये खिलाड़ी लंबे समय से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और ऐसे में इस टीम को बी ग्रेड टीम कहना अर्जुन रणतुंगा जैसे दिग्गज क्रिकेटर को शोभा नहीं देता। कनेरिया ने अपने यूट्बूय चैनल पर बात करते हुए कहा कि, सबसे पहले मिस्टर रणतुंगा, आपने ये बयान सुर्खियों में बने रहने के लिए दिया है।
कनेरिया ने आगे कहा कि, अभी सिर्फ भारत की एक ऐसी टीम है जिसके पास 50-60 खिलाड़ियों का एक पूल है जो दो अलग-अलग टीमों के साथ मुकाबला एक साथ मुकाबला कर सकती है और ये टीम काफी मजबूत है। यहां तक की जो टीम श्रीलंका गई है उसमें धवन, भुवी, चहल, हार्दिंक व कुलदीप जैसे खिलाड़ी हैं जो भारत का लगातार प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। तो मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि, मुझे आपसे इस तरह की बातें सुनकर दुख हुआ। आप इतने बड़े नाम हैं और आपने इस तरह का बयान दिया और फिर आपके बोर्ड ने ही आपको करारा जवाब दे दिया। आपके इस तरह के बयान से दो पक्षों में तकरार पैदा हो सकती है। जब इस क्रिकेट सीरीज में भारत तुम्हारी टीम को पीट देगा तब तुम्हारी समझ में आएगा।