समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई को लोकर एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बर्लिन में रह रहे भारतीयों को संबोधित करते हुए एक वीडियो ट्वीट कर तंज कसा है।
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी के बर्लिन में संबोधन का एक वीडियो ट्वीट कर अखिलेश ने कहा कि जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट। विदेश में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना अलग-अलग बातें हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन के विदेश दौरे पर हैं। तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की और बातचीत कर उत्साह बढ़ाया। प्रधानमंत्री बर्लिन में रह रहे भारतीयों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश आज हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। अब भारत छोटा नहीं सोचता। भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी सबसे तेज है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संबोधन पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा- ‘सस्ता पेट्रोल-डीजल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता। जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट। विदेश में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना दो अलग-अलग बातें हैं।’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बर्लिन में भारतीयों को संबोधित किया। वहां रह रहे भारतीयों से पीएम मोदी ने कहा कि देश आज हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले जहां जाइए, वर्क इन प्रोग्रेस का बोर्ड लगा होता था।
उन्होंने कहा अब देश भी वही है, फाइल भी वही है, सरकारी मशीनरी भी वही है, लेकिन देश बदल गया है। अब भारत छोटा नहीं सोचता। भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी सबसे तेज है। छह लाख गांवों को आप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा चुका है। अब 5जी आने वाली है।