गोंडा के मतवारियां मोतीगंज निवासी सुरेंद्र और प्रतापगढ़ के दिलीपपुर निवासी देवीलाल को भी जंगल से पकड़ लिया गया जो इसी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। तीन बदमाश भागे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
रायबरेली : ठोकरी जंगल के पास बुधवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। चार बदमाश दबोच लिए गए, लेकिन उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए बदमाश गोंडा और प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं। इन पर चोरी और टप्पेबाजी की वारदातें करने के आरोप हैं।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने वार्ता में बताया कि ठोकरी जंगल में बदमाश लूट की वारदात करने की साजिश रच रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी संजय सिंह व शहर कोतवाल संजय त्यागी को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के डीहा का महेश कुमार और बल्दू का पुरवा का राम बचन घायल हो गया। दोनों के दाहिने पैर में गोली लगी। जिला अस्पताल में बदमाशों का उपचार कराया गया। गोंडा के मतवारियां, मोतीगंज निवासी सुरेंद्र और प्रतापगढ़ के दिलीपपुर निवासी देवीलाल को भी जंगल से पकड़ लिया गया, जो इसी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। तीन बदमाश भागे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
इन बदमाशों ने दो मई को सलोन के रतासों गांव में दशरथ लाल के घर पर चोरी की थी और 28 अप्रैल को घंटाघर में इंदिरा नगर निवासी राधेश्याम की बाइक की डिग्गी से 1.50 लाख रुपये निकाल लिए थे। इन सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इनके पास से तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं।