एसपी ने वाहनों में मौजूद सुरक्षा के उपकरण (बाडी प्रोटेक्टर/हेल्मेट/डंडा/कंसिलमेंट आदि) को चेक किया व रजिस्टर भी देखा। क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर स्टोर, शस्त्रागार, यूपी 112 कार्यालय, कंट्रोल रूम, पुलिस लाइन आदि का विधिवत निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
हमीरपुर : शुक्रवार को होने वाली परेड के बाद पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में स्थापित रसोईघर में बनें भोजन को स्वयं खाया और उसकी गुणवत्ता देखी।
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने परेड के बाद पुलिस बल को शस्त्र अभ्यास, व शस्त्र के चाल वाले पुर्जो के खोलने बन्द करने की प्रैक्टिस कराई गई।एमटी शाखा व यूपी-112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी गाड़ियों का निरीक्षण कर गाड़ियों का रख-रखाव देखा गया व उसमें तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए। एसपी ने वाहनों में मौजूद सुरक्षा के उपकरण (बाडी प्रोटेक्टर/हेल्मेट/डंडा/कंसिलमेंट आदि) को चेक किया व रजिस्टर भी देखा। क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर स्टोर, शस्त्रागार, यूपी 112 कार्यालय, कंट्रोल रूम, पुलिस लाइन आदि का विधिवत निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस लाइन स्थित भोजनालय का निरीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए उन्होंने सीओ सदर विवेक यादव के साथ भोजनालय में बनें भोजन को भी खाया। पुलिस लाइन में नव निर्मित जिम का निरीक्षण कर उसके उपकरणों का रख-रखाव सही तरह से रखने के निर्देश दिए।