शोएब बोले मैंने कहा मां जी मैं आपके मिलने आना चाहता हूं और ये मौका मैं गंवाना नहीं चाहता। मुंबई में हूं तो मां जी आपके पास आना चाहता हूं मिलना चाहता हूं। उन्होंने कहा था बेटा जरूर आना मुझे तुमसे मिलकर काफी बातें करनी है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत के लिए रविवार 6 फरवरी बेहद दुखी करने वाला दिन रहा। हम सबके दिल में बसने वाली स्वर सम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं रही। पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों ने इस खबर को सुनने के बाद अपनी संवेदना जताई। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया कि कैसे उनकी जब लता जी से बात हुई थी तो उन्होंने कहा थो मुझे मां बुला सकते हो। अख्तर ने अफसोस जताया कि वह उनसे मिल नहीं पाए।
उन्होंने कहा, “आज बहुत दुखी करने वाली खबर आई, लता जी नहीं रहीं। 2016 में जब मैं हिन्दुस्तान में काम कर रहा था, तब मुझे फोन पर उनसे बात करने का खुश किस्मती नसीब हुई थी। मैंने उनको फोन किया सलाम अर्ज किया और बड़ी खूबसूरत आवाज में उन्होंने जवाब भी दिया। कहा बेटा आप कैसे हो। मैंने कहा मैं ठीक हूं आप ठीक ठाक हैं। उन्होंने कहा बेटा मुझे मां करके बुला लो तो ज्यादा अच्छा रहेगा। मैंने कहा जी मां जी।”
“उन्होंने कहा था मुझे बेटा मैंने आपके मैच बहुत देखे हैं। मैंने आपके और सचिन के मुकाबले देखे हैं। मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है और मैं आपको जानती हूं। आपके मैच देखती थी, आप काफी आक्रामक हैं। आप काफी जोर लगाकर खेलते थे आपका गुस्सा काफी मशहूर है।”
“मैंने कहा, मां जी मैं आपके मिलने आना चाहता हूं और ये मौका मैं गंवाना नहीं चाहता। मुंबई में हूं तो मां जी आपके पास आना चाहता हूं, मिलना चाहता हूं। उन्होंने कहा था बेटा जरूर आना मुझे तुमसे मिलकर काफी बातें करनी है। उन्होंने कहा था हमारे अभी नवरात्रे चल रहे हैं 9 दिन की पूजा कर रही हूं इसके बाद आए तो अच्छा होगा। मैंने कहा नवरात्र तक तो मैं चला जाउंगा फिर जब वापस आया तो मिलकर जाऊंगा।”
“उन्होंने कहा था बेटा जाना नहीं मिलकर ही जाना। मैंने कहा था मां जी मुलाकात होगी पक्का। उन्होंने मुझसे पूछा आपको मेरा घर पता है। मैंने कहा पूरे हिन्दुस्तान को पता है, पूरे पाकिस्तान को पता है, पूरी दुनिया को पता है। मैंने कहा था मैं आ जाउंगा। मैं समझा था अपनी मुलाकात हो जाएगी लेकिन इस बीच भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए फिर भारत जाना नहीं हो पाया।”