पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर भारी बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में क्‍या है 1 लीटर तेल का दाम,

पेट्रोल- डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में आज Petrol-Diesel Price बढ़े। पेट्रोल 28 पैसे चढ़ा जबकि डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

 

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। पेट्रोल- डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में आज Petrol-Diesel Price बढ़े। पेट्रोल 28 पैसे चढ़ा, जबकि डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इससे पहले रविवार को चार महानगरों में बढ़ोतरी हुई थी।

इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई। दिल्ली में पेट्रोल शनिवार को 94.76 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.31 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 101 रुपये प्रति लीटर को पार कर 101.52 रुपये प्रति लीटर हो गई। चेन्नै और कोलकाता में शनिवार के स्तर की तुलना में पेट्रोल 96.71 रुपये और 95.28 रुपये में हो गया है। इसी तरह, डीजल की कीमतों में भी चार शहरों में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली, मुंबई, चेन्नै और कोलकाता में 86.22 रुपये, 93.98 रुपये, 90.92 रुपये और 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

मुंबई अकेला ऐसा शहर नहीं है, जहां पेट्रोल का अनूठा गौरव 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है। ठाणे में कुछ दिनों पहले इस मुकाम पर पहुंच गया था, जबकि राजस्थान (जयपुर सहित), मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ अन्य शहरों में देश में ऑटो ईंधन पर सबसे अधिक वैट पहले से ही पिछले कई दिनों से 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के लिए सामान्य पेट्रोल बेच रहे हैं। जनवरी और फरवरी के महीने में खुदरा दरों में वृद्धि के माध्यम से देश के कई हिस्सों में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी थी।

रोज 6 बजे तय होते हैं भाव

Petrol-Diesel की कीमतें रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं। इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी खर्चे जोड़ने के बाद यह दोगुने के करीब पहुंच जाते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

तेल की कीमत में बदलाव

Petrol Diesel का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं। दिल्ली की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक मैसेज बॉक्स RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) टाइप करें और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई RSP 108412, कोलकाता RSP 119941 और चेन्नै के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। SMS के जरिए आपको ताजा रेट मिल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *