प्‍यार, शादी…फिर तलाक, बिजनौर की रुचि चौधरी ने स्‍वजन से तोड़ लिया था नाता, लखनऊ में मिला है शव

बिजनौर की रहनी वाली महिला सिपाही रुचि चौधरी का शव लखनऊ में एक नाले में मिला है। रुचि का भाई रिश्‍तेदारों के साथ लखनऊ रवाना हो गया है। वहीं रुचि की मौत से पुलिस महकमे में भी हड़कंप है। रुचि ने स्‍वजन से संबंध तोड़ लिए थे।

 

बिजनौर,  जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत करने और परिवार से दूरी बनाने वाली रुचि के जीवन का अंत बड़ा दुखदाई हुआ। 12 फरवरी से लापता महिला सिपाही रुचि का शव गुरुवार को लखनऊ के एक नाले में मिला। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बिजनौर जिले के नजीबाबाद के गांव महावतपुर बिल्लौच निवासी मध्यमवर्गीय किसान चौधरी योगेंद्र सिंह की पुत्री रुचि चौधरी पुलिस मुख्यालय लखनऊ में कार्यरत थी। हालांकि रुचि ने बाद में स्‍वजन से संबंध तोड़ लिए थे। रुचि ने वर्ष 2016-17 में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के साथ-साथ कंपीटीशन की तैयारी भी की थी। वह नजीबाबाद से रोजाना कोचिंग करने बिजनौर जाया करती थी। जहां उसकी मुलाकात बिजनौर में कार्यरत रहे सिपाही नीरज गुप्ता से हुई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गए थे।

घर से भागकर की थी शादी

अंतरजातीय विवाह नहीं हो पाने की आशंका के चलते रुचि चौधरी ने वर्ष 2019 में घर से भागकर नीरज से शादी कर ली थी। इसके बाद नीरज की तैनाती बरेली में हो गई और रुचि का भी पुलिस विभाग में चयन हो गया। रुचि चौधरी का पति नीरज गुप्ता मझोला मुरादाबाद का रहने वाले थे। रुचि की पहली तैनाती बाराबंकी में हो गई। यहां से पति और पत्‍नी के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और संबंध भी खराब होने लगे। रुचि चौधरी ने पति नीरज गुप्ता के खिलाफ बरेली थाने में दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक हो गया था।

परिवार की मर्जी के खिलाफ चलती थी रुचि

परिवार की मर्जी के खिलाफ फैसले लेने वाली रुचि परिवार से बहुत दूर हो चुकी थी। रुचि से संबंध खत्म कर लेने के कारण परिवार का उससे संपर्क नहीं था। अब रुचि की मौत की खबर मिलने पर केवल भाई और कुछ रिश्तेदार लखनऊ गए हुए हैं। जो अभी वापस नहीं लौटे हैं।

12 फरवरी से लापता थी रुचि चौधरी

मूल रूप से बिजनौर जिले की रहने वाली महिला सिपाही रुचि बीती 12 फरवरी से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी का संज्ञान पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने नहीं लिया। गुरुवार को रुचि का शव लखनऊ के कल्ली माती स्थित नाले में मिला। शव की शनिवार को शिनाख्त हुई तो अफसर हरकत में आए। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। रुचि की हत्या कर नाले में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस ने इसी सिलसिले में हिरासत में ले लिया है। लखनऊ में महिला सिपाही की हत्या के मामले में तहसीलदार रानीगंज को लखनऊ से आई पुलिस टीम ने रविवार की भोर में हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *