यूपी में 120 राजकीय डिग्री कालेजों को 1080 टैबलेट दिए गए हैं। यह टैबलेट कालेजों की लाइब्रेरी में रखे जाएंगे। राजकीय डिग्री कालेजों में टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए 1.68 करोड़ रुपये की धनराशि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दी गई है।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 120 राजकीय डिग्री कालेजों को 1080 टैबलेट दिए गए हैं। यह टैबलेट कालेजों की लाइब्रेरी में रखे जाएंगे। प्री कंटेंट लोडेड टैबलेट में बिना इंटरनेट के भी विद्यार्थी आसानी से अपना कोर्स पढ़ सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वहां विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में बड़ी आसानी होगी। राजकीय डिग्री कालेजों में टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए 1.68 करोड़ रुपये की धनराशि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दी गई है।
लाइब्रेरी में यह टैबलेट रखे जाएंगे और कोई भी विद्यार्थी वहां बैठकर इसकी मदद से आसानी से पढ़ाई कर सकेगा। स्नातक व परास्नातक के सभी विषयों के विद्यार्थी अपना पाठ्यक्रम एक क्लिक पर पढ़ सकेंगे। टेक्नोलाजी के प्रयोग से विद्यार्थी आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। विशेषज्ञों की टीम द्वारा ई कंटेंट तैयार किया गया है। विद्यार्थियों को किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। वह विद्यार्थियों को बताएंगे कि आखिर अपने कोर्स की पढ़ाई वह किस तरह कर सकते हैं। बता दें कि शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सतर्क है।