मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कोरोना को नियंत्रित करने में मध्य प्रदेश द्वारा अपनाए गए जनभागीदारी मॉडल की जानकारी प्रधानमंत्री को दी जाएगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को दिल्ली पहुंचे।
नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कोरोना को नियंत्रित करने में मध्य प्रदेश द्वारा अपनाए गए जनभागीदारी मॉडल की जानकारी प्रधानमंत्री को दी जाएगी। लोगों को राहत देने के लिए लागू की गई योजनाओं पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को दिल्ली पहुंचे।
मालूम हो, कोरोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने जनभागीदारी मॉडल शुरू किया था। इसमें जिला, तहसील, ग्राम और वार्ड स्तर पर आपदा प्रबंधन समितियों का गठन किया गया। इन्हें अधिकार संपन्न भी बनाया गया और इनके माध्यम से संक्रमण की चेन तोड़ने में सफलता हासिल की गई।
कोरोना पीड़ितों के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी
इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक और अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया गया। जानकारी के अनुसार, कोरोना पीड़ितों को राहत देने के लिए प्रदेश में शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी जाएगी। इनमें मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा, अनुकंपा, विशेषष अनुग्रह योजना आदि पर चर्चा की जाएगी। चौहान मध्य प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपायों और वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। वह कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की तैयारियों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। वह प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे टीकाकरण अभियान और 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के बारे में भी जानकारी देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राज्य में अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा करेंगे।
सदानंद गौड़ा और पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों सदानंद गौड़ा और पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे। प्रदेश की आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए केंद्रीय मंत्रियों से आग्रह किया जाएगा। साथ ही कोरोना संकट से निपटने में उपलब्ध कराई गई मदद के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।