प्रयागराज में कार वर्कशाप पर हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से लगी भीषण आग,

प्रयागराज के झूंसी के अंदावा के निकट कटका में हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से लगी आग में आधा दर्जन से अधिक कार जल गईं। शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे के लगभग 11 हजार की हाई बोल्टेज लाइन का तार टूटकर गिर गया। उसके शार्टसर्किट से लगी आग में गाड़ियां जल गईं।दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोश‍िश में जुटी हैं।

 

प्रयागराज । झूंसी में शुक्रवार की सुबह कटका स्थित शिवपूजन यादव उर्फ पप्पू के दो बीघा की चहारदीवारी प्लाट में खड़ी कारों में हाई वोल्टेज का तार टूटने से आग लग गई। कुछ ही क्षणों में आग की लपटें उठने लगी। स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने प्‍लाट के माल‍िक शिवपूजन यादव को सूचना दी। शिवपूजन ने पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आधे दर्जन से अधिक कार जल कर राख हो गई थीं। कुछ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त भी हो गई। कटक निवासी शिवपूजन यादव उर्फ पप्पू अपना दो बीघा का प्लाट चारदीवारी युक्त लखनऊ के सृजन बजाज को पचास हजार महीना किराए पर दे रखा है।

सृजन बजाज ब्राइट फोर व्हील्स सेल्स प्रयागराज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म चलाते हैं। इस चहारदीवारी में कई दर्जन नई कारों का काफिला खड़ा है।शुक्रवार की सुबह चहारदीवारी के ऊपर से गए हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट कर कारों पर गिर पड़ा। जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी दौरान किसी की नजर आग पर पड़ी तो लोगों ने इसकी जानकारी पप्पू को दी। पप्पू ने सेल्स मैनेजर सहित अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। साथ ही झूंसी पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी इसकी जानकारी दी गई। आनन फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आधे दर्जन से अधिक गाड़ियां खाक हो गई तथा कुछ क्षतिग्रस्त हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *