मीरा चोपड़ा के परिवार के दो लोग 10 दिनों के भीतर कोरोना वायरस की दूसरी लहर में चपेट में आ गएl मीरा ने तमिल फिल्म से डेब्यू किया थाl इसके अलावा वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैl
नई दिल्ली, प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने धोखे से कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के आरोपों पर अपनी सफाई दी हैl मीरा चोपड़ा ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन धोखे से ली हैl मीरा चोपड़ा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की बहन है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैl
मीरा लिखती है, ‘हम सभी को वैक्सीनेशन करवाना है और हम सभी ऐसा करने के लिए प्रयासरत हैंl ठीक इसी प्रकार मैंने भी जिन लोगों को मैं जानती हूं, उन लोगों से सहायता लेने की प्रयास किया और 1 महीने के बाद मुझे मेरा रजिस्ट्रेशन मिला हैl’ वह आगे कहती है, ‘मुझे बस मेरा आधार कार्ड भेजने के लिए कहा गया था, जो आधार कार्ड सोशल मीडिया पर घूम रहा है वह मेरा नहीं हैl आधार कार्ड के जरिए मेरा रजिस्ट्रेशन किया गया है और वहीं मेरा आईडी है अगर आईडी पर आपका साइन नहीं है तो यह वैध नहीं माना जाता हैl मैंने भी वह फर्जी आईडी देखा हैl जब वह ट्विटर पर आयाl मैं ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं देती अगर ऐसी कोई आईडी बनी है तो मैं खुद जानना चाहती हूं कि कब और कैसे बनीl’
मीरा चोपड़ा का यह वक्तव्य तब आया है जब उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने वैक्सीन फर्जीवाड़ा कर लगवाया हैl इसी सप्ताह मीरा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थीl इसमें वह वैक्सीन लगवाती नजर आई थीl इसके बाद एक आईडेंटिफिकेशन कार्ड वायरल हुआ थाl इसमें उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर बताया गया थाl इसपर राजनीति भी हो रही हैl निरंजन दवखरे नामक नेता ने यह आईडी कार्ड सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मामले की जांच करने की मांग की हैl
मीरा चोपड़ा के परिवार के दो लोग 10 दिनों के भीतर कोरोना वायरस की दूसरी लहर में चपेट में आ गएl मीरा ने तमिल फिल्म से डेब्यू किया थाl इसके अलावा वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैl उन्होंने 1920 लंदन और सेक्शन 375 में भी काम किया है।