इस शिविर के माध्यम से गिरिडीह जिले के सभी सुदूरवर्ती प्रखंडों में रहने वाले आम ग्रामीणों को तत्काल लाभ मुहैया कराया गया जिसमें आम जनों को विभिन्न प्रकार के सरकारी जनकल्याणकारी योजनाएं जो केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित होती हैं उनका लाभ ऑन द स्पॉट प्रदान किया गया।इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह ने बताया कि माननीय झालसा, रांची के निर्देश पर विगत जनवरी माह से इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु गिरिडीह जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ कई दौर की मीटिंग हुई थी साथ ही साथ गिरिडीह न्याय मंडल में पदस्थापित सभी न्यायिक पदाधिकारियों, सभी विद्वान पैनल अधिवक्ताओं, सभी पारा लीगल वालंटियर्स के साथ मीटिंग हुई और इसका प्रचार प्रसार प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पारा लीगल वालंटियर्स के माध्यम से स्थानीय जनता में निरंतर किया गया। आम जनों ने इस दौरान पारा लीगल वॉलिंटियर्स के माध्यम से अपने-अपने प्रखंडों में जाकर अपना आवेदन समर्पित किया और उनके द्वारा समर्पित आवेदनों को संबंधित विभाग के द्वारा त्वरित निष्पादन करते हुए उन्हें लाभ प्रदान करने हेतु चिन्हित किया गया। आज 6 फरवरी 2021 को सभी प्रखंडों में आयोजित इस शिविर में पदस्थापित न्यायिक पदाधिकारियों की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ आमजन को प्रदान किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ गिरिडीह प्रखंड परिसर में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह श्रीमती वीणा मिश्रा, उपायुक्त सह उपाध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह डॉ राहुल कुमार सिन्हा, आरक्षी अधीक्षक सह सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह श्री अमित रेनू , सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्री संदीप कुमार बर्तम एवं न्यायधीश प्रभारी महोदय श्री निशिकांत के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्त न्यायिक पदाधिकारी महोदय प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय सहित जिले एवं प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्तागण, पारा लीगल वॉलिंटियर्स, प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मचारीगण विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण ने तत्परता पूर्वक एवं सजग होकर के कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आम जनों को लाभ प्रदान किया।
संध्या 5:00 तक विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह द्वारा आयोजित आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में कूल 122400 लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया, जिसमें इन लाभुकों को कुल 42 करोड़ 15 लाख 35 हजार 500 सौ रुपए की धनराशि का लाभ प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह न्याय मंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, जिले के विभिन्न विभागों के सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पुलिस प्रशासन, मीडिया बंधु, विद्वान पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वॉलिंटियर्स एवं आम जनों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सचिव महोदय ने कहा कि गिरिडीह जिले में यह अभूतपूर्व कार्य हुआ है, जिसमें एक ही दिन एक ही मंच पर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मिलकर लाभुकों को लाभ प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि माननीय झालसा, रांची के द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आम जनों को त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए किया जाएगा। आने वाले समय में भी सभी लोगों की सकारात्मक सहभागिता रहेगी इसी आशा और विश्वास के साथ उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।