फ्री में अनोखे सेलिब्रेशन का मौका, लखनऊ मेट्रो में ‘बार-बार दिन ये आए…’ गाकर अपनों संग काटें केक; मनाएं बर्थडे और सालगिरह

अब मेट्रो का कोच बुक कराकर आप भी बर्थ डे पार्टी मना सकेंगे। यूपीएमआरसी मेट्रो कोच को सजाने में आपकी पूरी मदद करेगा। हालांकि अभी इसके लिए सिर्फ मेट्रो का टिकट लेना होगा कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।

 

लखनऊ । अभी तक आपने अपना बर्थडे व शादी की सालगिरह को किसी होटल, रेस्‍टोरेंट, क्‍लब या रिजार्ट में ही सेलिब्रेट किया होगा। लेकिन अब आप मेेट्रो में भी पार्टी कर सकेंंगे। हालांकि इसके लिए अभी आपको कोई एक्‍सट्रा चार्ज नहीं देना होगा बस टिकट ही लेने की जरूरत होगी। इसके लिए आपको यूपीएमआरसी को सूचना देनी होगी। यूपीएमआरसी आपके पार्टी को खास बनाने के लिए एक कोच बुक कर देगा। साथ ही इसकी सजावट भी खुद ही करेगा। आप कोच में केक काट सकेंगे। जबकि खाने-पीने का आपको मेट्रो स्‍टेेशन के फूड कोर्ट में करना होगा।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपाेरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि अब चलती हुई मेट्रो में भी कोई अपना बर्थ डे, शादी की सालगिरह या अन्य किसी अवसर पर केक काट सकेगा। इसके लिए अभी लखनऊ मेट्रो कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा। सिर्फ यात्रियों को अपना टिकट लेना होगा। यही नहीं मेट्रो कोच की सजावट के साथ ही उस स्टेशन पर यात्रियों को फूड आउटलेट्स पर डिस्काउंट कराने में मदद करेगा, जो मेट्रो स्टेशनों पर संचालित हो रहे हैं।

उन्‍होंने बताया कि इसका उद्देश्य है कि लखनऊ मेट्रो राजधानी के लोगों के लिए न सिर्फ परिवहन का संसाधन बने बल्कि यात्रियों के यादगार पल का हिस्सा भी बन सके। सफर के दौरान यात्री को एक बात ध्यान रखनी होगी कि मेट्रो में यात्री केक काट तो सकेंगे, लेकिन खाने पीने का काम आयोजनकर्ता को रेस्टोरेंट व स्टेशन पर स्थित फूड कोर्ट पर करना होगा। अमूमन लोग विशेष मौकों पर कुछ नया करने के लिए नया स्थान खोजते हैं, इसके लिए लखनऊ मेट्रो ऐसी सोच वालों को एक नया आयाम देने जा रहा है।

लखनऊ मेट्रो के नार्थ साउथ कारिडोर का सफर मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय मेट्रो स्टेशन तक है। सफर में करीब चालीस मिनट से अधिक समय लगता है। मेट्रो अफसरों का तर्क है कि कोई भी छोटा मोटा कार्यक्रम इस दौरान किया जा सकता है। अगर यात्री पहले से सूचित करता है और संबंधित अफसरों से मिलकर पूरा ब्योरा उपलब्ध कराता है तो उसकी मदद करने के साथ ही उसके लिए कोच का एक हिस्सा दे दिया जाएगा।

 

इतना ही नहीं अगर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होती है तो पूरा कोच यात्री को उस दौरान दे दिया जाएगा। मेट्रो का संचालन सुबह छह बजे से रात दस बजे के बीच होता है, कार्यक्रम करने वाले लोगों को इसी बीच ही बुकिंग मिलेगी। भविष्य में मेट्रो इसका रिस्पांस देखकर चालीस मिनट कार्यक्रम का खर्च करीब पांच हजार रख सकता है। इस पर अभी मेट्रो की टीम एक खाका तैयार कर रही है। यात्री अधिक जानकारी के लिए 0522- 2304014 पर भी संपर्क कर सकते हैं। वहीं मेट्रो गोमती नगर के विपिन खंड स्थित मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी से भी संपर्क कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *