दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाले BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.43 अंकों यानी कि 0.24 फीसद की बढ़त के साथ 60967.05 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 10.05 अंकों यानी की 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 18125.40 अंक पर बंद हुआ।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन के खत्म होने पर शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाले BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.43 अंकों यानी कि 0.24 फीसद की बढ़त के साथ, 60,967.05 अंक पर बंद हुआ।
BSE के साथ साथ NSE भी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को दिन भर के कारोबार के बाद, 50 शेयरों वाले NSE का प्रमुख सूचकांक निफ्टी, 10.05 अंकों यानी की 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 18,125.40 अंक पर बंद हुआ।
सोमवार को दिन भर के कारोबार के बंद होने पर ICICIBANK, AXISBANK, DRREDDY, SBIN, M&M, TECHM, SUNPHARMA और HINDUNILVR के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, TATASTEEL, ULTRACEMCO, TCS, HDFC, LT, BHARTIARTL, KOTAKBANK, INFY, NTPC, POWERGRID
BAJFINANCE, RELIANCE, TITAN, ITC, HDFCBANK, INDUSINDBK, NESTLEIND, MARUTI, ASIANPAINT, HCLTECH, BAJAJ-AUTO और BAJAJFINSV के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं आज सुबह शेयर बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में भी गिरावट देखने को मिली थी। वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर सकारात्मक रुख के बावजूद, BSE बेंचमार्क सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली थी। 30-शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह बढ़त के साथ खुला, लेकिन जल्द ही यह शुरुआती सौदों में 114.93 अंक या 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 60,706.69 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह आज सुबह निफ्टी भी 58.55 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,056.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स के शेयर लगभग 3 फीसद की गिरावट के साथ शीर्ष स्थान पर थे। इसके बाद इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और बजाज ऑटो के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एमएंडएम और एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी।
आपको बताते चलें कि, पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।