मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर उसावां में लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनवाया गया समाजवादी पार्टी के कार्यालय को प्रशासन ने मंगलवार को ध्वस्त करा दिया। कुछ दिनों पहले कार्यालय पर ध्वस्तीकरण का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया था। दातागंज के नायब तहसीलदार और पुलिस बल को साथ लेकर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बुलडोजर चलवाकर सपा कार्यालय को ध्वस्त करा दिया।
बदायूं, मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर उसावां में लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनवाया गया समाजवादी पार्टी के कार्यालय को प्रशासन ने मंगलवार को ध्वस्त करा दिया। कुछ दिनों पहले कार्यालय पर ध्वस्तीकरण का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया था। दातागंज के नायब तहसीलदार और पुलिस बल को साथ लेकर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बुलडोजर चलवाकर सपा कार्यालय को ध्वस्त करा दिया। यह प्रकरण काफी दिनों से चल रहा था, मामला शासन तक पहुंचा था। अब जाकर कार्रवाई की गई है।
सपा कार्यालय के बगल में बीस साल से रह रही रीता नाम की महिला का मकान पर भी बुलडोजर चलवाने की तैयारी थी। रीता ने आरोप लगाया कि बुलडोजर चलने से कुछ देर पहले ही उन्हें नोटिस दिया गया है। विरोध दर्ज कराने पर रीता का मकान अभी नहीं गिराया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि रीता का मकान भी पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया है।