बरेली में गरजे आकाश आनंद कहा- भाजपा की सरकार बेइज्जती का टैग

आकाश आनंंद ने अपने भाषण में सपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाल टोपी वाले नेता है। एक बार सायकिल का चक्कर लगाकर सत्ता में पहुंच गए। एक बार टोपी पहनी और फिर लोगों को टोपी पहना दी। जिन मुस्लिमों ने इनके लिए एकतरफा वोट डाला लेकिन उनके लिए लड़ नहीं सके।

 

बरेली । बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद ने बरेली में जनसभा को संबोधित किया। बसपा की स्टार प्रचारकों की सूची में शुमार आकाश आनंद ने कहा कि अब वह भी बहुजन मूवमेंट से जुड़ चुके हैं। आकाश आनंद ने कहा कि इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 16,500 करोड़ रुपये 25 राजनीतिक दलों को चंदा मिला ,लेकिन इसमें बसपा का नाम नहीं था। बसपा पूंजीपतियों और धन्ना सेठों के सहारे नहीं, कार्यकर्तओं के धन, मन, बल के बूते चुनाव लड़ता है।

आकाश आनंद ने कहा कि अगर भाजपा का कोई सदस्य आये तो ये जरूर पूछना की बीते 10 वर्षों में शिक्षा, सुरक्षा उर रोजगार के लिए क्या किया। यह तीनों ही हमारे लिए जरूरी है। सरकारी नौकरी के नाम पर केवल पेपर लीक होने की खबरें आई हैं। यह सरकार को बहाना मिल जाता है, भर्ती रद्द करने का। कक्षा में पढ़ने वाले आधे से ज्यादा बच्चे जोड़ घटाना नहीं कर पाते।

सपा- कांग्रेस पर भी साधा निशाना

आकाश आनंंद ने अपने भाषण में सपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाल टोपी वाले नेता है। एक बार सायकिल का चक्कर लगाकर सत्ता में पहुंच गए। एक बार टोपी पहनी और फिर लोगों को टोपी पहना दी। जिन मुस्लिमों ने इनके लिए एकतरफा वोट डाला लेकिन उनके लिए लड़ नहीं सके।राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले भैया एक देश से दूसरे कोने तक जाकर भारत जोड़ेंगे। 70 सालों से तो कुछ नहीं हुआ अब कौन सा फेविकोल लिए हैं, जिससे भारत जोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *