अब ड्यूटी पर मोबाइल फोन चलाते पाए जाने पर बरेली के पुलिस कर्मियों का मोाबइल तीन दिन के लिए जब्त होगा। एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने जोन के सभी एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी करते हुए इस पर अमल करने को कहा है।
बरेली : अब ड्यूटी पर मोबाइल फोन चलाते पाए जाने पर बरेली के पुलिस कर्मियों का मोाबइल तीन दिन के लिए जब्त होगा। एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने जोन के सभी एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी करते हुए इस पर अमल करने को कहा है। एडीजी ने सभी एसपी व एसएसपी के लिए इस आशय का पत्र जारी किया है। इसके अलावा मंगलवार को एडीजी ने बरेली मंडल के सभी एसपी व एसएसपी के साथ वर्चुअल बैठक भी की।
वर्चुअल बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहाकि पंचायत चुनाव के बाद से अब तक जिन जिलों में लूट, डकैती, हत्या व अन्य आपराधिक वारदात हुई हैं, उनका जल्द राजफाश करें। इसके साथ ही जिन वारदातों में अवैध तमंचों का इस्तेमाल हुआ है। उनमें पता करें कि तमंचे कहां से लाए गए। अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर भी कार्रवाई आरोपितों की गिरफ्तारी करें। एडीजी ने सभी कप्तानों को इसके लिए जून माह का समय दिया है।
जून के अंत में सभी विवेचकों से रिपोर्ट लेकर कप्तान अवगत कराएंगे। साफ कहाकि उस दौरान कोई विवेचना लंबित न रहे। बैठक में डीआइजी बरेली रमित शर्मा भी मौजूद रहे। एडीजी ने कहाकि जुलाई माह में पुन: समीक्षा की जाएगी, इस दौरान शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
एडीजी ने अवैध मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र निर्माण, वाहनों की बिक्री और गोकसी की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए। वर्चुअल बैठक में एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण, बदायूं एसएसपी संकल्प शर्मा, एसपी पीलीभीत किरीट राठौर आदि मौजूद रहे। इससे पहले एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने भी पुलिस लाइन सभागार में जिले के थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर निर्देश दिए।