पाकिस्तान में ऑयल इंडस्ट्री पूरी तरह से बिखरने की कगार पर पहुंच चुकी है। ऑयल कंपनियों का कहना है कि डॉलर न होने की वजह से और रुपये की लगातार गिरती कीमतों से पाक में उद्योग संकट पैदा हो गया है। (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान में आर्थिक हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। वर्तमान में विदेशी मुद्रा के भंडार में कमी से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। तो वहीं अब पाक की ऑयल कंपनियों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। मुल्क की ऑयल इंडस्ट्री पूरी तरह से बिखरने की कगार पर पहुंच चुकी है। ऑयल कंपनियों का कहना है कि डॉलर न होने की वजह से और रुपये की लगातार गिरती कीमतों से पाक में उद्योग संकट पैदा हो गया है।
इंटरबैंक बाजार में 276.58 पर पहुंच गई पाक की मुद्राकंपनियों के मुताबिक बस कुछ ही दिन बचे हैं और पाकिस्तान की ऑयल इंडस्ट्री पूरी तरह से ढह जाएगी। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाक सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मांग को पूरा करने के लिए डॉलर कैप को हटा दिया है। जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तानी रुपया इंटरबैंक बाजार में 276.58 रुपये के ऐतिहासिक निचले स्तर तक गिर गया है।
स्थानीय रुपये के गिरने से उद्योगों हुआ अरबों रुपये का नुकसानतेल और गैस नियामक प्राधिकरण और ऊर्जा मंत्रालय को लिखे एक पत्र में, तेल कंपनी सलाहकार परिषद (OCAC) ने कहा कि स्थानीय रुपये के “अचानक गिरने” से उद्योगों को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है इसी के साथ घटते विदेशी मुद्रा भंडार के कारण सरकार ने एलसी (Letters Of Credit) को भी बैन कर दिया है।