हादसे में 20 लोग घायल हो गए जबकि छह को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।रात करीब 11 बजे आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से होकर जैसे ही वह काकोरी के मौंदा गांव के पास पहुंची
लखनऊ ; जयपुर से बिहार जा रही निजी डबल डेकर बस मंगलवार देर रात काकोरी के मौंदा इलाके में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में बस में सवार सभी 20 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि श्री बालाजी बिहार एक्सप्रेस नाम की डबल डेकर बस जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी।
रात करीब 11 बजे आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से होकर जैसे ही वह काकोरी के मौंदा गांव के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस बीच स्थानीय लोग भी जमा हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस के अंदर फंसे सभी लोग को किसी तरह बाहर निकाला।
बस छोड़कर भाग निकला चालक
इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि बस में 20 लोग सवार थे। 6 लोगों को गंभीर चोट लगी, जबकि अन्य को मामूली चोट आई है। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से करीब के अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। चालक या तो अपना नियंत्रण खो बैठा या फिर उसको झपकी आ गई। पुलिस ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इस बात की जांच की जा रही है। बस में सवार अधिकतर लोग मजदूर हैं। जो गंभीर रूप से घायल नहीं हैं, उनको बिहार भेजने का पुलिस प्रयास कर रही है।