बस्ती में हवाई सर्वेक्षण कर CM योगी ने देखी बाढ़ की स्थिति, बोले- सरकार आपके साथ है, हाथ फैलाने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए संकल्पित है।

 

बस्ती, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बाढ़ आपदा की इस घड़ी में केंद्र व राज्य सरकार पीड़ित जन के साथ खड़ी है। किसी को किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रत्येक पीड़ित को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जनहानि से लेकर फसलों और पशु हानि की सरकार भरपाई कर रही है।

सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षणमुख्यमंत्री गुरुवार को बस्ती जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद हर्रैया तहसील के हींगापुर में सर्वोदय विद्यालय परिसर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित कर रहे थे। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने उनका कुशलक्षेम पूछाऔर आश्वस्त किया कि हर पल सरकार उनके साथ है और किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

पीड़ितों की सहायता के लिए संकल्पित है सरकार 

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि अगले एक-दो दिन तक गांव में पानी भरा रहने की स्थिति हो सकती है लेकिन इसके बाद धीरे धीरे पानी उतरता जाएगा। इस बीच प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि पर्याप्त संख्या में नावों व स्टीमरों को लगाकर दो से तीन दिन के भीतर राहत सामग्री पहुंचाने के साथ उनकी हर संभव मदद की जाए। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आपदा के इस घड़ी में सरकार उनके साथ हर पल खड़ी है और उनकी हर संभव सहायता करने के लिए कृत संकल्पित है।

बाढ़ से हुई हर प्रकार की क्षति पर मुआवजा देगी सरकारमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार बाढ़ आपदा से हुई हर प्रकार की क्षति पर मुआवजा देगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ के चलते जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान या मकान बनवाने के लिए 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश प्रशासन को दिया गया है। दुर्भाग्य से यदि जनहानि होती है तो पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा किसी का अंग भंग होने पर 2.50 लाख रुपए तक की अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। फसलों को हुए नुकसान की दशा में तत्काल सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है ताकि अन्नदाता किसानों के खातों में मुआवजे की धनराशि उपलब्ध कराकर नुकसान की भरपाई की जाए। गाय, भैंस, भेड़, बकरी, ऊंट, घोड़े आदि पशु हानि की दशा में भी सरकार पशुपालकों को सहायता राशि उपलब्ध कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *