मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए संकल्पित है।
बस्ती, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बाढ़ आपदा की इस घड़ी में केंद्र व राज्य सरकार पीड़ित जन के साथ खड़ी है। किसी को किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रत्येक पीड़ित को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जनहानि से लेकर फसलों और पशु हानि की सरकार भरपाई कर रही है।
पीड़ितों की सहायता के लिए संकल्पित है सरकार
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि अगले एक-दो दिन तक गांव में पानी भरा रहने की स्थिति हो सकती है लेकिन इसके बाद धीरे धीरे पानी उतरता जाएगा। इस बीच प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि पर्याप्त संख्या में नावों व स्टीमरों को लगाकर दो से तीन दिन के भीतर राहत सामग्री पहुंचाने के साथ उनकी हर संभव मदद की जाए। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आपदा के इस घड़ी में सरकार उनके साथ हर पल खड़ी है और उनकी हर संभव सहायता करने के लिए कृत संकल्पित है।