बहराइच जा रही अवध डिपो की एसी बस में लगी आग, सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतारा गया

लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर तिवारी गंज में सोमवार की सुबह रोडवेज की जनरथ बस में भीषण आग लग गई। किसी तरह बस में सवार यात्री बाहर निकले। इलाके में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

 

बाराबंकी / लखनऊ, लखनऊ से बहराइच जा रही अवध डिपो की एसी बस के इंजन में शार्ट-सर्किट के चलते सोमवार दाेपहर अचानक आग लग गई। चालक व परिचालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया। बस में रखे सभी सामान को भी बाहर निकाल लिया गया। दमकल वाहन कर्मी जबतक आग बुझाते, तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। यात्रियों को बाद में अवध डिपो की दूसरी बस से गंतत्व तक पहुंचाया गया। इस दौरान लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

सुबह करीब 11 बजे अवध डिपो लखनऊ की जनरथ एसी बस करीब 36 सवारी लेकर बहराइच के लिए निकली थी। करीब 11 बजकर 45 मिनट पर जैसे ही बस बाराबंकी सीमा के अहमदपुर गोल्डेन ब्लाजम होटल के सामने पहुंची इंजन से तेज धुआं निकलने लगा। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोक दिया। सभी यात्रियों को तत्काल नीचे उतार गया। इसके बाद कुछ लोगों की मदद से यात्रियों के सामान को भी बस से बाहर निकाला गया। सूचना पर एक दमकल वाहन लखनऊ के गोमतीनगर व दूसरा वाहन बाराबंकी से पहुंचा।

 

लखनऊ व बाराबकी की ओर से आ रहे चार पहिया व दोपहिया वाहनों को रोक दिया गया था। करीब डेढ़ घंटे से अधिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के किनारे से एक-एक कर वाहनों को आगे निकाला। नगर कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारकर उन्हें अवध डिपो की दूसरी बस से करीब एक घंटे बाद भिजवाया दिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजप्रकाश राय का कहना है कि जहां पर बस में आग लगी थी। वहां पास के फायर स्टेशन गोमतीनगर से तत्काल दमकल वाहन भेजा गया था। दूसरा वाहन बाराबंकी से भेजकर आग पर काबू पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *