बातों, झूठे वायदों की राजनीति अब बहुत हो चुकी,

पश्चिम बंगाल की जनता ने ले लिया ! मंत्रियों को मंत्री पद की खुमारी से निकल कर आम जन की आवश्यकताओं को समझना होगा !

लखनऊ,, ( अनिल मेहता ) पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल की जीत ने बताया कि लोकतंत्र मे सत्ताधारी राजनेताओं को झूठ बोलने से बाज आना होगा ! गरीबी से तड़पती जनता को अब राजनेताओं की रईसी पसन्द नहीं आ रही है! अभाव मे जी रही जनता को अब राजनेताओं का झूठ पसन्द नहीं आ रहा है !जनता अब काफी जागरूक हो गई है ! वह समय अब नहीं रह गया है कि नेता झूठ बोल कर सत्ता का सुख भोगते रहें सन् 1947 से नेताओं का झूठ सुनते-सुनते तंग आ चुकी जनता अब काफी जागरूक हो गई है !

 

झूठे वायदों की भी एक सीमा होती है ! भले पाँच वर्ष बाद ही सही जनता बदला चुकाती ज़रूर है ! पश्चिम बंगाल की जनता भारत के अन्य राज्यों की हालत देख रही थी तथा बहुत कुछ समझ रही थी ! जिसका बदला पश्चिम बंगाल की जनता ने ले लिया ! मंत्रियों को मंत्री पद की खुमारी से निकल कर आम जन की आवश्यकताओं को समझना होगा ! कोरोना संक्रमण काल में अॉक्सीजन सिलेंडर की कमी से सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल सभी जूझ रहे हैं और सत्ताधारी झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं कि अॉक्सीजन का इन्तजाम कर दिया गया है अॉक्सीजन की कमी से भारी तादाद में मरीज मर रहे हैं !

 

सत्ताधारियों की बला से ! टीवी पर जनकल्याण के बड़े-बड़े झूठे दावे किये जाते हैं ! वही टीवी न्यूज चैनल जिन चैनलों पर सत्ताधारी बड़े-बड़े झूठे दावे करते हैं इन झूठे दावों की पोल खोलते नज़र आते हैं! तमाम गाँव आज भी तमाम सुविधाओं से वंचित हैं ! पर सत्ताधारी नेताओं का झूठा दावा सुनते ही बनता है ! बकौल नेता सारे गाँव ,शहर चमन बन गये हैं जनता को सब सुविधाएं उपलब्ध हैं ! वह चाहे बिजली हो,सड़क हो,सफाई हो सब चकाचक है ! लानत है ऐसे झूठ पर ! सत्ताधारी राजनीतिक दल आँखे मूंदे बैठा है ,जनता परेशानियों से जूझ रही है ! जय हो झूठ की ! माननीय सर्वोच्च, न्यायालय, उच्च,न्यायालय, फटकारता है तो फटकारता रहे !सत्ता सुख,जिन्दाबाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *