बाराबंकी में 80 हजार रुपये के ल‍िए ससुर ने क‍िया बहू का सौदा, गुजरात के आठ आरोपित गिरफ्तार,

महिला को उसके ससुर ने यह कहकर आरोपितों के साथ भेजा था कि वह लोग उसे गाजियाबाद में पति प्रिंस के पास छोड़ देंगे। एएसपी ने बताया कि मामला मानव तस्करी का है इसमें फरार चंद्रराम व रामू गौतम की तलाश चल रही है।

 

बाराबंकी, पैसे के लिए एक व्यक्ति ने अपनी बहू का ही सौदा कर दिया। उसने गुजरात के एक युवक से 80 हजार में उसे बेच दिया। इतना ही नहीं बहू को धोखे में रखकर उसके साथ भेज भी दिया। जानकारी पर पति ने शिकायत की तो महिला थाना पुलिस ने गुजरात से विवाह करने आए युवक सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर मानव तस्करी का मुकदमा लिखा है।

एएसपी डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि रामनगर के मल्लापुर गांव में रहने वाले चंद्रराम वर्मा के पुत्र प्रिंस ने 2019 में असम की एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। प्रिंस इस युवती से इंटरनेट मीडिया के जरिए संपर्क में आया था। प्रिंस पत्नी के साथ गाजियाबाद में रहता और टैक्सी चलता था। इसी गांव का रामू गौतम जो गुजरात अहमदाबाद में रहता था लॉकडाउन में वापस आया और उसने चंद्रराम से बताया कि अहमदाबाद के उमेडा आडेव आदिनाथ नगर में रहने वाले साहिल पंचा की शादी नहीं हो रही है। उसे दुल्हन चाहिए, जिसके लिए वह रुपये देगा। इस पर चंद्रराम ने अपने पुत्र प्रिंस की पत्नी को ही बेचने की साजिश रच डाली। इसके तहत चंद्रराम ने प्रिंस को अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देकर तीन जून को बहु को बुला लिया।

ऐसे खुला मामला 

पहले से तय साजिश के तहत रामू गौतम ने अहमदाबाद से साहिल व उसके कुछ रिश्तेदारों को दुल्हन देने के लिए बुला लिया था। इसी बीच प्रिंस को अपने बहनाेई से इस साजिश की जानकारी मिली तो वह पांच जून को घर पहुंच गया, लेकिन वहां न उसकी पत्नी थी और न ही पिता। तलाशने के दौरान जानकारी हुई कि अहमदाबाद से आए लोग उसकी पत्नी को ले जा रहे हैं। प्रिंस की सूचना पर सक्रिय हुई महिला थाना प्रभारी शकुंतला उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर से महिला को बरामद शादी करने आए युवक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। महिला को उसके ससुर ने यह कहकर आरोपितों के साथ भेजा था कि वह लोग उसे गाजियाबाद में पति प्रिंस के पास छोड़ देंगे। एएसपी ने बताया कि मामला मानव तस्करी का है इसमें फरार चंद्रराम व रामू गौतम की तलाश चल रही है।

पकड़े गए आरोपित : अहमदाबाद के उमेडा थाना के आडेव आदिनाथनगर का साहिल पंचा, पप्पू भाई शर्मा, अपूर्व पंचा, गीता बेन, नीता बेन, शिल्पा बेन, राकेश और अजय भाई शामिल हैं। न्यायालय में पेश किए गए आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *