बारिश ने धो डाला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मैच का रोमांच, देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन कहां पहुंचा

मेलबर्न में बारिश के चलते पहले आयरलैंड और अफगानिस्तान का मैच बिना एक भी गेंदे फेंक रद्द हो गया तो वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला करो या मरो मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया।

 

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार का दिन बेहद खराब रहा। सुपर-12 के दो रोमांच मुकाबले बेनतीजा रहे। मेलबर्न में बारिश के चलते पहले आयरलैंड और अफगानिस्तान का मैच बिना एक भी गेंदे फेंक रद्द हो गया तो वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला करो या मरो मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं प्वाइंट्स टेबल में भी उलटफेर हुआ है।

मैच रद्द होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा, “सभी खिलाड़ी खेलने को तैयार थे। बारिश के चलते यह संभव नहीं हो पाया। हम निराश हैं, लेकिन हाताश नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते आउटफील्ड गीला हो गया था। ऐसे में गेंदबाज को रन-अप लेने में दिक्कत आती। पिछले दिनों जिम्बाब्वे का एक मैदान गिला होने के चलते फिसल गया था। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैच रेफरी ने यह फैसला लिया।”

“अगले मैच पर हमारा फोकस”वहीं इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हमेशा रोमांचित करता है। अपने करियर का 100 गेम न खेल पाने से निराश हूं। हम आज मैच विनर्स बन सकते थे। बहुत सारी चीजें हमारे पक्ष में थी। हमारा पूरा ध्यान अपने अगले मैच पर है, खुद को टूर्नामेंट बनाए रखने के लिए हमे बचे हुए मैचों में बेहतर क्रिकेट खेलना होगा। हम मैच विनर्स से भरे हुए हैं। बाकी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है।”

प्वाइंट्स टेबल में कौन-कहांशुक्रवार को दो मैच रद्द होने के चलते चार टीमों को एक-एक प्वाइंट से संतोष करना पड़ा है। ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड 3 प्वाइंट के टॉप पर बना हुआ है। वहीं इंग्लैंड दूसरे नंबर पर नेट रन रेट और 3 प्वाइंट के साथ पहुंच गया है। तीसरे नंबर पर 3 ही प्वाइंट के साथ आयरलैंड काबिज है। वहीं ऑस्ट्रेलिया लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

ग्रुप-2 में इंडिया 4 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे 3-3 प्वाइंट्स के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर 2 प्वाइंट्स के साथ बांग्लादेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *