सैकड़ों भक्तों की आस्था पर चोट, पुलिस प्रशासन का अविलम्ब हो हस्तक्षेप
लखनऊ : ( सवांददाता, सन्तोष सिंह ) राजधानी के लखनऊ पश्चिम के हरदोई रोड पर स्थित बालागंज में शनिदेव मंदिर में दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपने बच्चों की भले के लिए दुआएं माँगने आते हैं l लेकिन इन सब पहलुओं को दरकिनार करते हुए अराजकतत्वों एवं दबंगों ने मन्दिर के मुख्य द्वार पर लगा दिया है ताला, अपना कब्जा मात्र रखने के लिए दबंग तरह तरह से हथकंडे अपना रहे हैं जिससे सेकडॉ भक्तो को पूजा अर्चना करने के लिए अराजकतत्वों के शिकार होने के लिए मजबूर होना पड़ता है,
जिससे समूचे जनमानस में रोष व्याप्त है और सूबे से लेकर देश की सत्ता पर काबिज हुकुमरान हिन्दूवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए संभव प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर हिन्दूवादी विचारधारा के जनमानस की आस्था के साथ दबंगों एव अराजकतत्वों का गठजोड़ पड़ रहा है भारी जिसके चलते मन्दिर के मुख्य द्वार पर लगा हुआ है ताला, शांति के दूत शनि देव मन्दिर में शनिवार के दिन महिलाओं एवं बच्चों को लेकर काफी संख्या में भक्तो का तांता लगा रहता है और जहां तक भी पहुंच भक्तों की भीड़ पहुंच सकती है आनेवाले दिनों में अराजक तत्वों के विरोध में काफी कुछ देखने को मिलेगा ऎसी स्थिति में पुलिस प्रशासन बिना समय गंवाए अविलम्ब जनमानस की आस्था को तरजीह देते हुए हस्तशेप कर भक्तों की आस्था का केंद्र बना शनि देव मन्दिर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को खुलवाने के लिए भक्तों ने प्रभारी निरीक्षक थाना ठाकुरगंज से फरियाद लगाई है