हसनगंज पावर हाऊस जेई नीरज कुमार पाल व मोहान जेई दिब्यांशू की सूझ-बूझ से करीब 50 फीसदी जमा हुआ बिजली का बिल जई हसनगंज नीरज कुमार पाल व मोहान जेई दिब्यांशू ने चलाया था जनजागरुक्ता अभियान गांव-गांव जाकर दी थी उपभोक्ताओं को जानकारी उपभोक्ताओं को ब्याज माफी योजना के माध्यम से 100 प्रतिशत मिला लाभ दिसम्बर माह में ब्याज माफी प्रतिशत घटेंगी दरें ।
आवाज –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – हसनगंज पावर हाउस के अंतर्गत ग्रामीणों को हसनगंज जेई ने ओ.टी.एस योजना के बारे में गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं को किया जागरूक साथ ही एक मुश्त ओ.टी.एस. समाधान में करीब एक 352 से अधिक उपभोक्ता पहुंचे जिसमें 316 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवा कर बिल में लगे सरचार्ज को हटाकर योजना का लाभ उठाया करीब 35 लाख से अधिक रुपए हुए जमा। ब्याज माफी योजना लाभ के तहत विद्युत भार के घरेलू , वाणिज्य निजी स्थान , निजी नलकूप , औद्योगिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर अधिकतम 100% की छूट का लाभ मिला।
हसनगंज पावर हाउस में टी.जी.टू पद पर तैनात विनय से मिली जानकारी के अनुसार 352 से अधिक उपभोक्ताओं पहुंचे जिसमें 316 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करा कर इस योजना का लाभ लिया साथ ही हसनगंज जेई नीरज कुमार पाल व मोहान जेई दिव्यांशु ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बिजली का बिल बकायदारों का ब्याज माफी योजना के तहत लाभ उठाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को सरकार के द्वारा यह बेहतर अवसर प्रदान किया गया है जिसका लाभ बिजली बल के सभी बकायदारों को उठाना चाहिए उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अंदर ब्याज माफी योजना का लाभ उठाने की आवश्यकता है इस दौरान मौके पर नीरज कुमार पाल, दिब्यांशू, टी.जी.टू नेमपाल, अमित, अंकित ,समेत संविदा कर्मी रंजीत कुमार शर्मा, जीतेन्द्र सिंह, सी.एस.सी.चालक मोहित, संविदा कर्मी अन्तिम अरुण यादव रहे मौजूद।