चीन ने नवंबर में अपनी जीरो कोविड नीति को समाप्त कर दिया और उसके बाद से ही वहां कोरोना के मामले तोजी से बढ़े। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चीन के ताजा हालात पर चिंता जताई है। बीजिंग में संक्रमण दर 50 प्रतिशत से अधिक हो सकती है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। चीन में कोरोना संक्रमण किस कदर भयावह हो चुका है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह तक नहीं बची है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चीन के ताजा हालात पर चिंता जताई है। संगठन के प्रमुख टेड्रॉस अधॉनम गेब्रेयेसस ने चीन से टीकाकरण की गति को बढ़ाने की अपील की है। इस बीच अभी तक चीन की तरफ से कोरोना संक्रमण को को लेकर कोई संख्या जारी नहीं की गई है।
चीन ने नहीं जारी की कोई संख्याभले ही चीन की तरफ से कोरोना को लेकर कोई संख्या जारी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि बीजिंग में संक्रमण दर 50 प्रतिशत से अधिक हो सकती है, यहां तक कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में ये संख्या 70 प्रतिशत से अधिक हो सकती है। खबरें तो इस तरह की भी हैं कि ग्रेटर बीजिंग में शवों को जलाने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है, यहां स्थिति गंभीर है।
तेजी से बढ़े कोरोना के मामलेचीन ने नवंबर में अपनी जीरो कोविड नीति को समाप्त कर दिया और उसके बाद से ही वहां कोरोना के मामले तोजी से बढ़े। जैसे ही प्रतिबंधों में ढील दी गई सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कहा है कि चीन में कोविड महामारी के बढ़ने के बीच, देश भर के अस्पताल मरीजों से भरे हैं।