बुंदेलखंड को नई पहचान दिलाने का काम करेगा स्ट्रॉबेरी महोत्सव : सीएम योगी

यूपी के बुंदेलखंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए स्ट्रॉबेरी महोत्सव का आगाज किया। महोत्सव को लेकर सीएम योगी ने झांसी वासियों को शुभकामनाएं दीं। झांसी में करीब एक महीने तक चलने वाले महोत्सव के शुभारंभ पर सीएम योगी ने कहा कि स्ट्रॉबेरी महोत्सव किसी चमत्कार से कम नहीं है। बुंदेलखंड की धरती पर स्ट्रॉबेरी महोत्सव का आयोजन हो रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि स्ट्रॉबेरी के उत्पादन का कार्यक्रम लोगों ने अपनी घरों की छत से प्रारंभ किया है। इसके बाद इसे खेतों में रोपा गया। अब ये एक महोत्सव के रूप में पूरे झांसी और बुंदेलखंड में नई पहचान दिलाने का काम करेगा। इस दौरान उन्होंने किसान बंधुओं को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के नागरिकों में कार्य करने की दृढ इच्छाशक्ति है। यहां की उर्वरा भूमि में सोना उगलने की क्षमता है, लेकिन इस प्रतिभा का उचित मंचनहीं मिल पा रहा था। सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड और यूपी में काफी उर्वरा भूमिहै। हमारे पास सरफेस वॉटर पर्याप्त मात्रा में है। हम खेती को ड्रिप इरिगेशन प्रणाली से जेाड़कर आज की क्षमता से तीन गुना अधिक सिंचाई क्षमता विकसित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *