यूपी पुलिस का इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो को देख हर कोई तारीफ करता दिख रहा है। वीडियो में पुलिस के जवान बीच सड़क पर बिखरी दाल इकट्ठा करते नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग व्यक्ति दाल का कट्टा बीच सड़क गिर गया और दाल बिखर गई।
मेरठ, यूपी पुलिस का इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो को देख हर कोई तारीफ करता दिख रहा है। वीडियो में पुलिस के जवान बीच सड़क पर बिखरी दाल इकट्ठा करते नजर आ रहे हैं।
बुजुर्ग व्यक्ति स्कूटी से दाल का कट्टा लेकर जा रहे थे कि तभी अचानक दाल का कट्टा बीच सड़क गिर गया और दाल बिखर गई। बुजुर्ग व्यक्ति स्कूटी से उतरकर अपनी दाल को सड़क पर इकट्ठा करने लगा।
सोशल मीडिया पर हो रही सराहना पुलिसकर्मियों के इस कार्य की राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो वायरल होने पर सभी लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं यूपी पुलिस ने भी वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा-
‘मदद के लिए हाथ बढ़ाने को तैयार’
दयालुता के दिल को छू लेने वाले कार्य, @meerutpolice एक बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता की, जिसने गलती से दाल का एक थैला सड़क पर गिरा दिया था। पुलिस ने न केवल उसकी बिखरी हुई दाल को इकट्ठा करने में मदद की बल्कि उसे सुरक्षित घर वापस ले गई।