बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी का झांसा देकर कई साल तक दुष्कर्म किया गया। पीडि़ता द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर उससे अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
बुलंदशहर, कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी का झांसा देकर कई साल तक दुष्कर्म किया गया। पीडि़ता द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर उससे अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता ने आरोपी युवक के परिजनों पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया है। देहात पुलिस ने युवक समेत सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीडि़ता 25वर्षीय युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसके घर के नजदीक ही आरोपी युवक अजय अपने माता-पिता एवं अन्य परिजनों के साथ रहता है। पीडि़ता के अनुसार कुछ साल पहले आरोपी युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी युवक द्वारा जल्द ही शादी की बात कहते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया जाने लगा। उसके विरोध करने पर भी आरोपी द्वारा दुष्कर्म किया जाता था। बीते दिनों पीडि़ता द्वारा युवक पर शादी करने का दबाव बनाया गया तो उसने इंकार कर दिया। पीडि़ता का आरोप है कि युवक के परिजनों द्वारा भी उसका सहयोग करते हुए उत्पीडऩ किया गया। पीडि़ता को पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दी गई। कोतवाली देहात प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अजय, भूप सिंह,कलावती, गुड्डन, शीतल, पूजा एवं राजकुमारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीडि़ता युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।