लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षा गार्ड ईस्टर ब्रेक के दौरान 10 दिनों के लिए अपनी नौकरी पर नहीं जाएंगे। हवाई अड्डे ने अपने एक बयान में कहा कि हड़ताल की कार्रवाई से इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं होगा। फाइल फोटो।
लंदन, एपी। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षा गार्ड ईस्टर ब्रेक के दौरान 10 दिनों के लिए अपनी नौकरी पर नहीं जाएंगे। सभी कर्मचारी वेतन की बढ़ोतरी की मांग को लेकर हडलात पर रहेंगे। यूनियन यूनाइट ने शुक्रवार को कहा कि यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे में से एक हीथ्रो हवाई अड्डे पर कार्यरत करीब 1,400 से अधिक सुरक्षा गार्ड अपने वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं और वह इसके कारण 31 मार्च से लेकर नौ अप्रैल तक हड़ताल करेंगे।
यात्रियों को करना पड़ेगा कठिनाइयों का सामनायूनाइट ने बताया कि हड़ताल करने वालों में हवाई अड्डे के टर्मिनल फाइव में काम करने वाले गार्ड भी शामिल होंगे। इस टर्मिनल को विशेष रूप से ब्रिटिश एयरवेज द्वारा उपयोग किया जाता है। हडताल करने वाले सभी कर्मी हवाईअड्डे में प्रवेश करने वाले सभी कार्गो की जांच करते हैं। मालूम हो कि यह हड़ताल ईस्टर के दौरान ब्रिटेन में दो सप्ताह के स्कूल की छुट्टियों के दौरान होगा। इस दौरान ब्रिटेन में कई लोग यात्रा करते हैं, जिससे उनको कठिनाइयों का समाना करना पड़ सकता है।
हीथ्रो ने की वेतन में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की पेशकशयूनियन ने अपने एक बयान में कहा कि हवाई अड्डा के श्रमिकों को इसके लिए मजबूर किया जा रहा है। ब्रिटेन में जारी महंगाई के कारण कर्मचारियों को वर्तमान में मिल रहे वेतन से वे अपने जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि हीथ्रो ने सभी कर्मचारियों के वेतन में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की पेशकश की है। यूनियन ने कहा है कि बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण यह पर्याप्त नहीं है।
वेतन में बढ़ोतरी करने की मांगयूनाइट के महासचिव शेरोन ग्राहम ने कहा किहीथ्रो हवाईअड्डे पर काम करने वाले सभी मजदूर गरीब हैं, जबकि मुख्य कार्यकारी और वरिष्ठ प्रबंधकों को भारी वेतन मिलता है। उन्होंने हड़ताल करने वाले कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग की है। हालांकि हवाई अड्डे ने अपने एक बयान में कहा कि हड़ताल की कार्रवाई से इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं होगा।