ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट का कहर बढ़ने पर पाबंदियों को 19 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से पहले पाबंदियों में ढील नहीं दी जाएगी। डेल्टा वैरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था।
लंदन, ब्रिटेन में कोरोना महामारी का कहर फिर बढ़ने लगा है। इस बार कोरोना का डेल्टा वेरिएंट कारण बन रहा है। देशभर में पांच माह बाद बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 22 हजार 868 नए केस पाए गए। गत 30 जनवरी को 23 हजार 138 मामले मिले थे। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, रूस में बीते 24 घंटे में 20 हजार 616 संक्रमित पाए गए। एक दिन पहले 21 हजार 650 पॉजिटिव मिले थे। इस देश में भी डेल्टा वेरिएंट के चलते संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
ब्रिटेन में डेल्टा वेरिएंट का कहर बढ़ने पर पाबंदियों को 19 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से पहले पाबंदियों में ढील नहीं दी जाएगी। डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था। यह ज्यादा संक्रामक बताया जाता है।
समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, फ्रांस में डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरान ने कहा कि बीते हफ्ते जितने मामले पाए गए, उनमें करीब 20 फीसद केस डेल्टा के थे। इससे पहले वाले हफ्ते में डेल्टा के मामले करीब दस फीसद थे। सोमवार को फ्रांस में 509 नए मामले पाए गए।
आस्ट्रेलिया के कई शहरों में लाकडाउन
आस्ट्रेलिया में भी कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का कहर देखने को मिल रहा है। ब्रिसबेन शहर और आसपास के इलाकों में मंगलवार से तीन दिनों के लिए लाकडाउन लगा दिया गया है। पर्थ और डार्विन में चार दिनों के लिए लाकडाउन लगाया गया है। जबकि सिडनी में पहले से ही नौ जुलाई तक लाकडाउन है। इस शहर में डेल्टा से जुड़े मामले 150 से अधिक हो गए हैं। इन शहरों में लाकडाउन से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित बताए जाते हैं।