ब्रिटेन में कोरोना का खतरा बरकरार है। महामारी बड़ी तेजी से इस मुल्क में फैल रही है। इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि यही रुख बना रहा तो कोरोना से संक्रमित अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या डरावने स्तर तक जा सकती है।
लंदन, एजेंसियां। ब्रिटेन में कोरोना का खतरा बरकरार है। महामारी बड़ी तेजी से इस मुल्क में फैल रही है। इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि यही रुख बना रहा तो कोरोना से संक्रमित अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या डरावने स्तर तक जा सकती है। प्रोफेसर क्रिस व्हिटी ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को सभी पाबंदियों का पालन करना चाहिए। वहीं इंडोनेशिया में कोरोना से बड़ी संख्या में मौतों का सिलसिला जारी है।
हर तीसरे हफ्ते दोगुने हो रहे मरीज
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रो. क्रिस व्हिटी ने कहा कि कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या करीब हर तीसरे हफ्ते में दोगुनी हो रही है। यदि यही रुख बना रहा तो आंकड़े भयावह हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कि हमें कोरोना के मामलों में आश्चर्यजनक तेजी को नजरंदाज नहीं करना चाहिए। यदि यह तेजी बनी रहती है तो हम मुसीबत में फंस सकते हैं।
महामारी से बाहर नहीं आए
प्रो. क्रिस व्हिटी ने कहा- हम अभी इससे बाहर नहीं आए हैं। टीकाकरण कार्यक्रम, दवाओं और कई दूसरी विविध वजहों से हम बेहतर जरूर दिख रहे हैं लेकिन ब्रिटेन में अभी यह लंबा चलेगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इंग्लैंड में अधिकतर लोग अगले हफ्ते से कानूनी बाध्यता नहीं होने के बावजूद बंद जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करने ऐहतियातों का पालन करना जारी रखेंगे।
कोविड से 1,025 मौतें
वहीं इंडोनेशिया में शुक्रवार को कोविड से 1,025 मौतों की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। इससे देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 71 हजार को पार कर गई है। इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के 54 हजार नए मामले दर्ज किये गए जिससे कुल मामलों की संख्या 2.78 मिलियन हो गई है। महामारी की भयावहता को देखते हुए इंडोनेशिया के खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण ने फाइजर कोविड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है।
मौतों में 40 फीसद तक की बढ़ोतरी
दूसरी ओर अफ्रीका में हाल के हफ्तों में महामारी से होने वाली मौतों में 40 फीसद तक की बढ़ोतरी हुई है। डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक मत्स्यदिसो मोएती ने कहा कि महाद्वीप में महत्वपूर्ण देखभाल सुविधाओं में ऑक्सीजन और मेन पॉवर की भारी कमी ने महामारी की भयावहता को बढ़ा दिया है। बीते पांच हफ्तों में मौतों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। डब्ल्यूएचओ के अधिकारी ने यह भी कहा कि यह एक स्पष्ट चेतावनी है कि सर्वाधिक प्रभावित देशों के अस्पताल ब्रेकिंग पॉइंट पर पहुंच रहे हैं।