भागवत महापुराण सुनना कोई साधारण बात नहीं, सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी भागवत कथा के मंच पर पूरी तरह से संत स्वरूप में नजर आए उन्होंने राजनीति की बात न करते हुए केवल सनातन धर्म अध्यात्म और संस्कृति पर ही अपना संबोधन केंद्रित रखा कहा कि अमृत फल वाला जिला प्रतापगढ़ और यहां के लोग अपनी अलग ही पहचान रखते हैं।

प्रतापगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में कहा कि भागवत महापुराण सुनना कोई साधारण बात नहीं है यह कोई साधारण ग्रंथ भी नहीं है इसमें ऐसा अमर तत्व है जो न केवल जीव को मोक्ष प्रदान करता है, बल्कि जीवन की उलझन को भी सुलझा कर सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है यहां बेलखरनाथ धाम के पास करमाही गांव में पूर्व जल शक्ति मंत्री व मौजूदा एमएलसी डा. महेंद्र सिंह के पैतृक निवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने आए मुख्यमंत्री ने करीब 15 मिनट संबोधन दिया कहा कि शुक तीर्थ उत्तर प्रदेश में है यहां पर कथा वाचन के बिना कोई भागवत कथा का पारंगत नहीं होता इस पौराणिक स्थल का कायाकल्प का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला।

 

अध्यात्म और संस्कृति पर ही रहा संबोधन केंद्रित 

भाषण में विपक्षियों पर हमला बोलने वाले मुख्यमंत्री योगी भागवत कथा के मंच पर पूरी तरह से संत स्वरूप में नजर आए उन्होंने राजनीति की बात न करते हुए केवल सनातन धर्म अध्यात्म और संस्कृति पर ही अपना संबोधन केंद्रित रखा कहा कि अमृत फल वाला जिला प्रतापगढ़ और यहां के लोग अपनी अलग ही पहचान रखते हैं वह हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल के पास बनाए गए हेलीपैड पर उतरे व कार से कथा पंडाल में पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *