भारत 48 अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। इस मैच के रद होने का असर भारत के अंक पर नहीं पड़ेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच कोविड-19 की भेंट चढ़ गया।
मैनचेस्टर, प्रेट्र। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) मैचों के लिए कोविड-19 नियमों में गंवाना शब्द शामिल नहीं है और इससे ही विराट कोहली और उनके साथियों के लिए इस मैच से हटने का रास्ता साफ हुआ था। डब्ल्यूटीसी के नियम के अनुसार कोविड-19 की पहचान स्वीकार्य अनुपालन के रूप में गई है, जो टीमों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैच प्रतियोगिता में रद के रूप में दर्ज रह सकता है तथा जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) खेले गए मैचों में हासिल किए गए अंकों के आधार पर प्रतिशत अंक प्रणाली का उपयोग करेगी तब रद मैच किसी भी टीम के लिए अनुपयोगी रहेंगे। अभी भारत 48 अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। इस मैच के रद होने का असर भारत के अंक पर नहीं पड़ेगा।
आपको बता दें कि, भारतीय खेमे में सबसे पहले टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का परीक्षण पाजिटिव आया था। उन्होंने लंदन में टीम होटल में अपनी पुस्तक का विमोचन किया था जिसके बाद उनमें लक्षण पाए गए थे। इस समारोह में बाहर से लोगों को आने की अनुमति दी गई थी। सूत्रों ने कहा, ‘इसकी कोई गारंटी नहीं है कि रवि शास्त्री की पुस्तक के विमोचन के बाद अधिक मामले नहीं होंगे इसलिए खिलाड़ी विशेषकर 10 दिन तक क्वारंटाइन पर रहने को लेकर सावधानी बरत रहे हैं।’
वहीं दूसरी तरफ कोविड से जुड़े क्वारंटाइन का मतलब है कि खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू होने वाले आइपीएल के मैचों में नहीं खेल पाते। खिलाड़ियों का परीक्षण निगेटिव आया था लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पाजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक क्वारंटाइन पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को एक ही विमान से उड़ान भरनी थी और मैच को एक या दो दिन टालने से अन्य दिक्कतें पैदा हो सकती थी।