भारत की बल्लेबाजी जारी, मयंक अग्रवाल का अर्धशतक

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका का दौरा आज यानी 26 दिसंबर से शुरू हो गया है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs SA 1st Test LIVE: भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका मिशन आज यानी 26 दिसंबर से शुरू हो गया है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में सेंचुरियन के मैदान पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना विकेट खोए 105 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं और बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

भारत की पारी 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टास जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी और 18 ओवर 50 रन पूरे किए।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास के दौरान बताया कि वे तीन तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक आलराउंडर के साथ गए हैं। भारत ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को चुना है, जबकि स्पिनर के रूप में आर अश्विन टीम का हिस्सा हैं। वहीं, आलराउंडर शार्दुल ठाकुर होंगे।

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्क्रम, कीगन पीटरसन, रासी वैनडर दुसें, तेंबा बावूमा, क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जैनसन, केशव महाराज, कगिसो रबादा और लुंगी नगिदी।

भारतीय टीम कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि साउथ अफ्रीका में इतिहास रचा जाए। आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत इस चक्र में पहली बार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *