पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव में नशीली दवाओं के साथ युवक को गिरफ्तार किया। युवक नेपाल का रहने वाला है जिसके पास बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने मामले का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
लखीमपुर, भारत नेपाल सीमा पर नशे का काला कारोबार जोर पकड़ रहा है। आए दिन नशीले पदार्थों और दवाइयों की तस्करी के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। ताजा मामले में पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से सटे एक गांव में नशीली दवाओं के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक नेपाल का रहने वाला है, जिसके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने मामले का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस बीते कुछ दिनों से खासी सतर्क हो गई है। एसपी संजीव सुमन और एएसपी अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सीमा क्षेत्र के थानों की पुलिस बराबर ऐसे मामलों की धड़पकड़ कर रही है। रविवार को भारत-नेपाल सीमा से लगे जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बसही में दबिश दी। यहां उन्होंने एक युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम विक्रम छेत्री बताया। वह नेपाल के जिला धनगढ़ी की पंचायत बुध चौक का निवासी है। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि अभियुक्त विक्रम छेत्री के पास से एल्प्रासेफ नाम की नशीली दवा की 290 गोलियां बरामद हुई हैं। यह दवा प्रतिबंधित है, जिसे यह नेपाली युवक तस्करी कर ले जा रहा था।
एसपी ने बताया मामले का मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए थाना संपूर्णानगर, पलिया, चंदन चौकी और गौरीफंटा समेत कोतवाली तिकनिया पुलिस और एसएसबी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।