भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मामलों से ज्यादा हुई रिकवरी, 391 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7 हजार 447 नए मामले सामने आने के साथ ही 391 लोगों की मौत हुई है। राहत ही बात यह कि आज नए मामलों से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 24 घंटे के अंदर 7886 रिकवरी हुई है।

 

नई दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7 हजार 447 नए मामले सामने आने के साथ ही 391 लोगों की मौत हुई है। राहत ही बात यह कि आज नए मामलों से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 24 घंटे के अंदर 7,886 रिकवरी हुई है। अब ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3,41,62,765 पहुंच गया है। इसके साथ ही अगर देश में कोरोना की ताजा स्थिति की बात करें तो अब भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा  3,47,26,049 पहुंच गया है। जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 86,415 है। वहीं मौत का कुल आंकड़ा  4,76,869 पहुंच गया है। जिस तेजी से देश में मामले दर्ज हो रहे हैं उसी तेजी से वैक्सीनेशन भी बढ़ रहा है। अबतक 1,35,99,96,267 लोगों को कोरोना का टीका लग चुके हैं।

 

वहीं कोरोना का ओमिक्रान वैरिएंट भी तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 11 राज्यों में यह संक्रमण फैल चुका है और 88 के करीब कुल मामले दर्ज हो चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के इस नए वैरिएंट के 10 मामलों की पुष्टि हुई है।

माना जा रहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर जनवरी से शुरू हो सकती है और ओमिक्रोन वैरिएंट इसका प्रमुख कारण बन सकता है। देश में ओमिक्रोन के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए यह आशंका प्रबल हो गई है और इसी कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना से जुड़े स्वास्थ्य ढांचे को फूलप्रूफ बनाने की कोशिश में जुट गया है। हालांकि, ओमिक्रोन के कम घातक होने से मरीजों को दूसरी लहर की तरह अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ने की उम्मीद कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *