भारत में व्यापार के लिए माहौल अच्छा, Apple जैसी कंपनियां बढ़ा रही निवेश, CII के कार्यक्रम में बोले पीयूष गोयल

सीआईआई द्वारा आयोजित बी20 इंडिया इंसेप्शन मीटिंग के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अच्छी कानून व्यवस्था और पारदर्शी सरकारी नीतियों के व्यापारिक माहौल अच्छा हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को कहा कि दुनिया दिग्गज टेक कंपनी ऐपल भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने को लेकर कार्य कर रही है, ये भारत में पिछले कुछ सालों अच्छे हुए व्यवसायिक मौहाल के कारण संभव हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत, अच्छी कानून व्यवस्था और पारदर्शी सरकारी नीतियों के साथ व्यापार मॉडल की पेशकश करता है जो इसे विदेशी निवेशकों के लिए निवेश का एक पसंदीदा स्थान बना रहा है।

jagran

देश में तेजी से उत्पादन बढ़ा रहा ऐपलसीआईआई द्वारा आयोजित बी20 इंडिया इंसेप्शन मीटिंग के उद्घाटन सत्र में देश में सफल विदेशी निवेशों के बारे में बातचीत करते हुए गोयल ने कहा कि ऐपल की कुल मैन्युफैक्चरिंग का 5-7 प्रतिशत हिस्सा भारत में बनता है। कंपनी की योजना भविष्य में इसे 25 प्रतिशत तक ले जाने की है। ऐपल ने हाल ही लॉन्च किया नया आईफोन भी भारत में ही बनाया जा रहा है।

 

अर्थ मूवर्स मशीन सेक्टर की एक विदेशी कंपनी का उदाहरण देते हुए गोयल ने कहा कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग में प्रतिस्पर्धात्मकता के कारण, वह फर्म अब दुनिया के 110 देशों को अपने उत्पादों का निर्यात कर रही है।

jagran

60,000 लोगों को मिलेगा रोजगारदूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवंबर 2022 में कहा था कि भारत में ऐपल आईफोन बनाने की सबसे बड़ी इकाई बेंगलुरु के पास होसुर में आ रही है, जो लगभग 60,000 लोगों को रोजगार देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *